बेगूसराय (मंझौल)। कावर किसान महापंचायत की सातवीं आमसभा का आयोजन रविवार को जगदम्बी पुस्तकालय मंझौल में किया गया। बैठक में काबर क्षेत्र के आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु हो रहे आंदोलन को धारदार एवं असरदार बनाने की समीक्षा की गयी। इस दौरान किसान नेता जयशंकर भारती एवं बल्लभ बादशाह उर्फ जुगनू ने कहा कि लगभग 43 दिनों से चल रहे कार्यक्रम में एक मांग निश्चित है कि हमलोग सूई के नोंक के बराबर भी अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे। साथ ही बैठक में आए विधान पार्षद सदस्य सर्वेश कुमार ने कहा कि अनैतिक तरीके से सरकार नहीं चलती है। सरकार को अपने फैसले की समीक्षा करनी ही चाहिए। हम किसानों की मांग के साथ हैं।
पांच सौ ट्रैक्टरों की रैली निकालकर डीएम को सौंपेंगे आवेदन
आगे के आन्दोलन कार्यक्रमों पर समिति ने फैसला लेते हुए दस हजार किसानों का स्वहस्तलिखित आवेदन सौंपने के लिए पांच सौ ट्रैक्टरों की रैली के साथ जिलाधिकारी बेगूसराय को सौंपने की सहमति दर्ज हुआ और साथ-ही-साथ सुनवाई नहीं होने पर प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों पर अनिश्चितकाल के लिए ’डेरा डालो-घेरा डालो’ का कार्यक्रम किया जाएगा।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर विधान पार्षद सर्वेश कुमार, जयशंकर भारती, बल्लभ बादशाह उर्फ जुगनू, आलोक कुमार, अमित कुमार सिंह गप्पू, संजीव कुमार सिंह, रंजीत कुमार, कनौसी सरपंच रंजन कुमार सिंह, अनुराग कुमार, सुनील कुमार मुन्ना, उपमुखिया उमेश प्रसाद सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनोज भारती, विजय कुमार सिंह, अमरीश कुमार उर्फ पिंचू, वीरभद्र कुमार, अमृतगोपाल भारती, पवन कुमार, विजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार, पंकज सिंह, रूपेश कुमार, अनिल कुमार, राम कुमार, परलोक झा, अनिल कुमार झा, रामअशीष सिंह, मनीष कुमार, राज कुमार, संजीव कुमार, संजय कुमार, रामसागर सिंह, अभिषेक कुमार, इन्द्रकान्त राकेश, राजीव कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार, आशीष कुमार, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
Download App from
1 thought on “कावर किसानों के साथ सड़क से लेकर सदन तक चलने को तैयार : सर्वेश कुमार”
संक्षेप में मामला क्या है,इसका उल्लेख रिपोर्ट और धारदार बना देता.