- सरदार वल्लभ भाई पटेल और समाजवादी नेता आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती मनाई
बेगूसराय। सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वीं और आचार्य नरेंद्र देव की 135 वीं जयंती गुरुवार को श्रद्धा पूर्वक पटेल चौक पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माला पहनाकर मनाई गई। वहीं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श इंदिरा गांधी की 40 वीं शहादत दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर विधान परिषद सर्वेश सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने 600 से अधिक देसी रियासतों को एकीकृत कर देश के अद्वितीय नेता थे। उनका विचार था कि किसी काम को दायित्व पूर्वक किया जाए ताकि देश एकता के सूत्र में बंधकर रह सके। ऐसे महान देशभक्त को शत शत नमन करता हूं। इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव दोनों देश के साथ थे। खासकर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के प्रथम गृह मंत्री रह चुके। नरेंद्र देव समाजवादी नेता और शहीद इंदिरा गांधी को याद किया गया। इस अवसर पर नगर निगम बेगूसराय की उप मेयर अनीता राय ने कहा कि सरदार पटेल सपनों का भारत बनाने के लिए हम भारतवासियों के ऊपर छोड़ चले गए।वहीं आचार्य नरेंद्र देव आचार्यतत्व की परिभाषा थे। शहीद योद्धा इंदिरा गांधी की शहादत को याद किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रीय हिंसा, घृणा, वैमनस्य, अशांति और अराजकता के स्थान पर अहिंसा, सहानुभूति, सम्मानजनक शांति, स्थापित करने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।
इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर अभिनेता अमिय कश्यप, जेपी सेनानी राजेंद्र महतो, महिला सेल सचिव सुनीता देवी, उमेश राय , संजय शास्त्री, पवन कुमार सिंह, जुल्फकार अली, डा सिद्धिकी, अनिकेत कुमार छात्र नेता, सूरज मलाकार सहित अनेक लोगों ने तीनों महापुरुष को याद किया।