- नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक कुमार ने पटाखा चलाने वालों के लिए कुछ सावधानियां बताई है इसे अवश्य दीपावली के मौके पर फॉलो करें ।
बेगूसराय। आंखों में पटाखा से चोट लग जाए तो ऐसी स्थिति में साफ पानी से आंखों को धोएं। अगर आपकी आंखों में खुजली या जलन महसूस होती है, तो उन्हें रगड़ने के बजाय धीरे से थपथपाएं। रगड़ने से जलन बढ़ सकती है। यदि इनसे आराम न मिले तो बिना समय गंवाए नजदीकी डॉक्टर के पास जाएं। खुद से ही किसी भी प्रकार का आई ड्रॉप डालने से बचें। यदि आंखों में चोट लगी है और भले ही दर्द कम हो जाए फिर भी आंखों की जांच जरूर कराएं। आंखों की अंदरूनी चोट का तुरंत पता नहीं चलता है, परंतु भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
पटाखा चलाते समय बरतें ये सावधानियां
चश्मा पहनें
दिवाली पर पटाखे फोड़ते समय अपनी आंखों को सुरक्षित रखने के लिए चश्मा पहनें। अगर आपके पास ब्लैक गॉगल्स हैं, तो ये फैशन के साथ-साथ सुरक्षा भी करेंगे। चश्मा पटाखे फोड़ने पर उड़ने वाले मलबे और प्रदूषण से भी आपकी आंखों की सुरक्षा करेगा।
सही कपड़े पहनें
पटाखे जलाते समय कॉटन के कंफर्टेबल कपड़े पहनें। इस दौरान सिंथेटिक या पॉलिएस्टर के कपड़े पहनने से बचें क्योंकि वे आसानी से आग पकड़ सकते हैं।
आंखों को छूने से बचें
पटाखे जलाने के बाद आंखों को छूने से बचें। दरअसल, पटाखों को बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल होता है, जिससे एलर्जी हो सकती है। ऐसे में, आंखों को छूने से आंखों में जलन, रेडनेस और सूखेपन की दिक्कत हो सकती है।
एहतियात बरतें
पटाखे जलाने से पहले उस जगह पर पानी की बाल्टी, रेत और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था रखें, ताकि किसी अनहोनी स्थिति में तुरंत इलाज हो सके।
डॉक्टर के पास जाएं
यदि किसी भी प्रकार की चिंगारी आंख में चली जाए, तो आंखों को तुरंत साफ पानी से धोएं और नजदीकी डॉक्टर के पास जाए। किसी भी तरह की परेशानी होने पर सेल्फ मेडिकेशन से बचें और जल्द से जल्द विशेषज्ञ से संपर्क करें।
फुलझड़ी जलाते समय सावधानी बरतें
फुलझड़ियों को जलाते समय विशेष सावधानी बरतें क्योंकि इनसे कई बार कॉर्निया पर चोट लग सकती है। इससे जलन हो सकती है और दृष्टि को खतरा हो सकता है। फुलझड़ी जलाते समय अपने चेहरे और सिर को दूर रखें।
आई ड्रॉप्स का उपयोग करें
अगर आपको पटाखों के धुएं के कारण आंखों में लालिमा, जलन या सूजन जैसी समस्याएं हो रही हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनके द्वारा सुझाए गए आई ड्रॉप्स का उपयोग करें।
कॉन्टैक्ट लेंस न पहनें
दिवाली के दौरान कॉन्टैक्ट लेंस न पहनें। प्रदूषण के कण और रसायन लेंस के बीच फंस सकते हैं, जिसके कारण जलन होने का खतरा रहता है। कॉन्टैक्ट लेंस पहन रहे हैं तो आंखों को अच्छे से कवर करने वाला चश्मा पहनें।
