पूर्णिया। सीमांचलवासियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्णिया एयरपोर्ट से अगले साल यानि 2025 से हवाई जहाजों का परिचालन शुरू हो जायेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एय़रपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज का परिचालन शुरू करने की टाइम भी तय कर लिया है।
टर्मिनल बिल्डिंग के लिए टेंडर जारी
पूर्णिया अड्डे पर टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टेंडर जारी कर दिया है। फिलहाल अंतरिम टर्मिनल भवन बनाया जा रहा है, जिससे कि जल्द से जल्द उड़ान चालू किया जा सके। इसके लिए 45.45 करोड़ से बिल्डिंग बनाने का टेंडर जारी किया गया है, जो 4 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। पूर्णिया में एयरपोर्ट के बनने से सीमांचल ही नहीं बल्कि कोसी और पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं नेपाल तक के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा।
अगले वर्ष जून से शुरू हो सकती है हवाई सेवा
एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के सूत्रों के अनुसार, टर्मिनल भवन तैयार होते ही पूर्णिया से हवाई सेवा चालू कर दी जायेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट पर अंतरिम टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए टेंडर निकाल दिया गया है। टेंडर जमा करने की अंतिम तारीख 9 दिसंबर तय है। दिसंबर 2024 तक टेंडर से संबंधित सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। अप्रैल 2025 में टर्मिनल भवन तैयार कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद जून से हवाई जहाजों का परिचालन शुरू किया जा सकता है।
