बेगूसराय (मटिहानी) | नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) ने 153वीं परीक्षा कर फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जारी परिणाम में मटिहानी के 18 वर्षीय हिमांशु कुमार को ऑल इंडिया 46वीं रैंकिंग हासिल हुई है। हिमांशु 23 दिसंबर को पूणे में भारतीय सेना में योगदान करेगा। पिता संजीव कुमार भी सेना में सूबेदार हैं। मां बंटी कुमारी बलिया प्रखंड में शिक्षिका हैं।
राजस्थान के मिलिट्री स्कूल से किया है प्लस टू
पिता संजीव कुमार ने बताया कि हिमांशु, राजस्थान के धौलपुर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल से प्लस टू करने के बाद एनडीए की तैयारी कर रहा था। बेटे को बचपन से ही सेना में जाने की इच्छा थी और मेरी भी ख्वाहिश थी कि बेटा सेना में जाकर देश सेवा करे। लगभग तीन साल की मेहनत के बाद हिमांशु को सफलता मिली। चाचा लक्ष्मण राय, मुन्ना राय, नाना उपेन्द्र सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने हिमांशु की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि वह बचपन से ही मेहनती और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चयी था। लोगों ने प्रसन्नता जताते हुए कामयाबी के पथ पर आगे बढ़ने की कामना की।

1 thought on “NDA RESULT : मटिहानी के हिमांशु की ऑल इंडिया 46वीं रैंकिंग, सेना में बनेगा अफसर”
प्रेरक उपलब्धि ।