- 25 विद्यार्थियों में से 11 ने जीते पदक, 4 को मिला गोल्ड
- आर. के. सी. +2 विद्यालय, बरौनी में दो दिनों तक चली प्रतियोगिता
बेगूसराय | आर. के. सी. +2 विद्यालय, बरौनी में चली दो दिनी ओपन डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट के 11 विद्यार्थियों ने पदक जीते। चार बच्चों ने स्वर्ण, चार ने रजत और तीन बच्चों ने कांस्य पदक जीते।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने बताया कि बाल संसद की खेल मंत्री आकांक्षा के नेतृत्व में बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बाल संसद की नोडल शिक्षक अनुपमा सिंह ने प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में स्कूल के 25 बच्चों ने भाग लिया था। मंगलवार को विद्यालय की प्रात:कालीन सभा में पदक विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता हासिल करना जरूरी है।

परिश्रम और निरंतर अभ्यास सफलता की कुंजी
शिक्षिका अनुपमा सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष आर्थिक प्रोत्साहन और सरकारी सेवाओं में नौकरियों का प्रावधान कर रही है। बच्चों को अपनी प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारने के लिए सतत प्रयासरत रहना चाहिए। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव रिंकू कुमारी, बाल संसद, इको क्लब और विभिन्न हाउस लीडर्स ने विजेताओं को बधाई दी।
