- नियुक्त आधार ऑपरेटर के बदले एजेंसी अपने चहेते लोगों के नाम पर कर रही निकासी, जिला शिक्षा कार्यालय भी शागिर्द: एबीवीपी
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के 36 विद्यालयों में नियुक्त आधार ऑपरेटर के मामले में उजागर की गई अनियमितता की खबर छपने के अगले दिन 9 आधार ऑपरेटर ने जिला अधिकारी कार्यालय में आवेदन देकर विगत 14 माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि जिस एजेंसी के माध्यम से आधार ऑपरेटर को नियुक्त किया गया, वह एजेंसी तो फर्जीवाड़े के मामले में एक से बढ़कर एक खेल कर रही है। पहले तो 72 के बदले 36 आधार ऑपरेटर नियुक्त किया जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा नियुक्त 14 आधार ऑपरेटर भी शामिल है और दूसरा जिन आधार ऑपरेटर की नियुक्ति हुई उसके बदले अपने निजी व्यक्ति के नाम पर 14 महीने से राशि की निकासी कर रहे हैं। इस खेल में जिला शिक्षा कार्यालय सीधे तौर पर शामिल है। हम किसी भी हाल में चुप नहीं बैठने वाले हैं। इन आधार ऑपरेटर के कार्य के बदौलत ही जिले के लाखों छात्र-छात्राओं को सरकारी योजना की राशि मिलती है। लगभग विद्यालयों में आधार से संबंधित कार्य बंद है। इस कारण लाखों छात्र-छात्राओं को सरकारी योजना से वंचित होना पड़ेगा। इसलिए जिलाधिकारी शीघ्र इस मामले की गंभीरता से जांच करें।
डीईओ की बर्खास्तगी नहीं होने पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे एबीवीपी कार्यकर्ता
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि एक तरफ डीईओ अखबार में यह बयान देते हैं कि सभी कुछ नियमानुसार हो रहा है और दूसरी और उनकी सहमति से दो करोड़ से अधिक की अवैध निकासी हुई। ऐसे जिला शिक्षा पदाधिकारी को शीघ्र बर्खास्त किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद जिला शिक्षा कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठेगी।
जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रही है विद्यार्थी परिषद
जिला सहसंयोजक कमल कश्यप एवं नगर सह मंत्री अमन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रही है लेकिन जिला के वरीय अधिकारी अभी तक कार्रवाई करने से मुकर रहे हैं लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नहीं है। मौके पर जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार एवं कोऑपरेटिव कॉलेज अध्यक्ष छोटू कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो जिले के शैक्षिक परिदृश्य को बदलने के लिए भ्रष्टाचारियों का शत्रु बनकर खड़ा है। विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक माहौल को कतई खराब होने नहीं देगी, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
