बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज अयोध्या प्रसाद सिंह महाविद्यालय के समक्ष मुख्य द्वार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन का नेतृत्व कॉलेज सह मंत्री अनन्या कुमारी ने किया इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ जांच के लिए सभी इकाइयों में पुतला दहन कर विरोध दर्ज करा रही है। ऐसे मै जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जिस तरह से उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है उसको देखते हुए आने वाले दिनों में विद्यार्थी परिषद अपना आंदोलन तेज करते हुए जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
किसी भी परिस्थिति में सभी कर्मचारियों को मिलना चाहिए पैसा
बरौनी नगर मंत्री प्रियांशु कुमार और जिला सोशल मीडिया सह संयोजक विकाश कुमार झा ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सभी कर्मचारियों को पैसा मिलना चाहिए। कर्मचारियों के वेतन में भी जिस प्रकार जिला शिक्षा पदाधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उससे यह प्रतीत होता है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी भ्रष्टाचार की अपनी सीमा पार कर दिए हैं।
हर हाल में भ्रष्टाचार जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षा कार्यालय को मुक्त करा कर रहेंगे
मौके पर मौजूद नगर सह मंत्री सोनू कुमार और चंचल कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रही है लेकिन जिला के वरीय अधिकारी अभी तक करवाई करने से मुकर रहे हैं। लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नहीं है। हम हर हाल में भ्रष्टाचार जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षा कार्यालय को मुक्त करा कर रहेंगे। आगे आंदोलन तेज करते हुए परिषद के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठेंगे और भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त कर जेल भेजवाने का काम करेंगे।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर जलकांत कुमार, अनुभव कुमार, साजन कुमार एवं नवनीत कुमार, कुणाल कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
