- शैक्षणिक भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए ठोस कदम उठाए जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन अन्यथा प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री के समक्ष दर्ज करेंगे विरोध : एबीवीपी
बेगूसराय। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह, नगर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया जिसमें आगामी दिशा की बैठक में शैक्षणिक भ्रष्टाचार के मुद्दे को प्रमुखता से रखने एवं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात मांग की गई।
छात्र-छात्राओं के हिस्से की राशि को गबन कर रहे डीईओ
ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज जिस प्रकार जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है डीईओ मनमाने तरीके से विभिन्न कार्यों में भ्रष्ट लोगों का सहारा लेकर छात्र-छात्राओं के हिस्से की राशि को गबन कर रहे हैं एवं जिस जाति संघ के नाम पर वह बचने का प्रयास कर रहे हैं उसी तबके के सफाई कर्मी को वह उनका उचित मानदेय भी नहीं दिला पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे विरोध प्रदर्शन
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट कहना है कि जिस प्रकार जिला प्रशासन के आला अधिकारी एक कनीय कार्यक्रम पदाधिकारी को वरीय अधिकारी में नियम विरुद्ध प्रोन्नति दिया गया है, यह सरासर गलत है। हम मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी बात रखेंगे क्योंकि जिला प्रशासन को बातचीत एवं स्वास्थ्य समाधान में विश्वास नहीं है। जिला सहसंयोजक कमल कश्यप एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि जिले के विद्यालयों में पंपसेट लगाने, थाली खरीद, बेंच डेस्क घोटाला सहित कई कार्यों में भ्रष्टाचार हुए हैं। साथ ही सफाई कर्मी, रात्रि प्रहरी बहाली में भी एनजीओ के माध्यम से बड़ी राशि की उगाही की गई है। विद्यार्थी परिषद आगामी दिशा की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से इस बात को प्रमुखता से रखने हेतु ज्ञापन दिया है।
