- नवादा के डीएम रवि प्रकाश ने अपने X पर शेयर किया पोस्ट
- पोस्ट को अब तक 43 हजार लोगों ने देखा
- वायरल पोस्ट की तारीफ कर रहे कर्मचारी
नवादा | प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। पछुआ हवा से कंपकंपी बढ़ रही है। ऐसे में अधिकांश जिले के सभी डीएम ने सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई 11 जनवरी तक के लिए बंद कर दी है। कक्षा 9 से 12वीं तक की पढा़ई सुबह 9 बजे से अपराह्न के 3:30 बजे तक होगी, लेकिन एहतियात के साथ। आदेश के मुताबिक, बच्चों की छुट्टी के बावजूद शिक्षक और कर्मचारियों को स्कूल आना होगा। ऐसे में नवादा के डीएम रवि प्रकाश का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें उन्होंने शिक्षकों के दर्द को लिखा है। बता दें कि IAS (2016 बैच) रवि प्रकाश पूर्व में शिक्षा निदेशक रह चुके हैं। उनके इस पोस्ट को अब तक करीब 43 हजार लोग देख चुके हैं।

पढ़िए, दोहे में डीएम ने क्या लिखा है
उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा है : ‘रहिमन छुट्टी किजिए, अब ठंड बर्दाश्त ना होय! पर ऐसी छुट्टी ना दिजिए, मात्र अध्यापक उपस्थित होय।’ उनके कहने का आशय है कि ठंड बर्दाश्त नहीं हो रही है इसलिए छुट्टी दे दीजिए, लेकिन ऐसी छुट्टी मत दीजिए कि सिर्फ शिक्षक को आना पड़े।
डीएम काे यह मैसेज किसी ने वाट्सएप किया था
दोहे की ये पंक्तियां नवादा डीएम को किसी ने वाट्सएप पर भेजा था। इसी को डीएम ने अपने X पर 8 जनवरी को शेयर किया था। डीएम के इस पोस्ट को अब तक खूब लाइक किया जा रहा है। डीएम के पोस्ट के कमेंट में कई सरकारी कर्मचारी उनकी तारीफ कर रहे हैं। कइयों ने कहा है कि जब वे शिक्षा विभाग में जाएं तो तरह का आदेश जारी करवाएं जिसमें शिक्षक और कर्मचारियों की भी छ़ुट्टी हो।
As received on a group 😅 pic.twitter.com/yK6sxa91ja
— Ravi Prakash (@ravidinkar) January 8, 2025
