बेगूसराय (सिमरिया) | शहीद दिनेश स्मृति पखवाड़ा के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को दिनकर स्टेडियम, भोलास्थान घाट सिमरिया के मैदान में 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन चकिया थाना की एसआइ पल्लवी कुमारी ने किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्होंने कहा कि आप सबका दिनकर पुस्तकालय के इस आयोजन में भाग लेना सराहनीय है। जीवन में खेलकूद का बहुत महत्व है। इसमें रोजगार की भी संभावना है।
173 प्रतिभागियों ने भाग लिया
प्रतियोगिता के अंतर्गत 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में सीनियर, जूनियर और सब जूनियर ग्रुप में कुल मिलाकर 173 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सीनियर समूह के बालिका वर्ग में सुदीपा, श्वेता व सुप्रिया और बालक वर्ग में आकाश राज, कन्हैया व किशन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर समूह के बालिका वर्ग में अभिलाषा, सृष्टि व लक्की और बालक वर्ग में अनमोल, गोलू व शिवराज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही सब जूनियर ग्रुप के बालिका वर्ग में लक्ष्मी, आराध्या व जुली और बालक वर्ग में दिलखुश, आदित्य व कृष्ण ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आज 400 मीटर व 1600 मीटर दौड़ और लंबी कूद प्रतियोगिता
शहीद दिनेश स्मृति पखवाड़ा के कार्यक्रम संयोजक मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार को 400 मीटर व 1600 मीटर दौड़ और लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष विशंभर सिंह, राजेंद्र राय नेताजी, रामनाथ सिंह, संजीव फिरोज, कृष्ण मुरारी, उप मुखिया प्रतिनिधि केशव कुमार सिंह, गुलशन कुमार, प्रियव्रत, सोनू कुमार, अंकित कुमार, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।
