- बेगूसराय जिले के शैक्षिक समस्याओं के समाधान से ही फलीभूत होगी मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा : एबीवीपी
बेगूसराय।18 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बयान जारी कर मुख्यमंत्री से जिले की शैक्षिक समस्याओं के ठोस समाधान की उम्मीद लगाई है। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि केवल प्रगति यात्रा से बेगूसराय को कुछ नहीं मिलने वाला है। यहां के युवाओं के शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री को ठोस कदम उठाना चाहिए। हमारा चिर प्रतीक्षित मांग था कि बेगूसराय जिला में सभी दृष्टिकोण से विश्वविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए किंतु कम छात्र-छात्राओं के बावजूद बिहार में कई जगह विश्वविद्यालय खुले हैं लेकिन बेगूसराय के युवाओं को उनके अधिकार से वंचित किया गया है।
डिग्री कॉलेज का निर्माण अधर में लटका हुआ है
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं जिला सहसंयोजक कमल कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं घोषणा कर चुके हैं कि प्रत्येक अनुमंडल में डिग्री कॉलेज खोला जाएगा लेकिन बेगूसराय जिले में यह कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है। वर्षों गुजर जाने के बावजूद डिग्री कॉलेज का निर्माण अधर में लटका हुआ है। जिन स्थानों पर निर्माण हो रहा है वहां भी गुणवत्ता की घोर कमी है। इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कार्रवाई शून्य है तथा जिले के शैक्षणिक अवसंरचना को यहां के आला अधिकारियों ने ध्वस्त कर रखा है। इसलिए मुख्यमंत्री को शैक्षणिक समस्या के समाधान हेतु व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करना चाहिए।
शैक्षणिक विकास के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले सामने आए हैं
नगर मंत्री अजीत कुमार एवं जीडी कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि आज बेगूसराय जिले में शैक्षणिक विकास के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले सामने आए हैं जिस पर विद्यार्थी परिषद महीनों से आंदोलनरत है लेकिन जिला के आला अधिकारी इस पर कार्रवाई करने के बजाय लीपा पोती का प्रयास कर रहे हैं । कॉलेज मंत्री आलोक कुमार एवं छात्र नेता उज्जवल कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार आज जिले के शैक्षिक परिदृश्य को बदनाम करने का काम कर रही है । इसलिए विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं का स्पष्ट कहना है कि अपने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शैक्षिक समस्याओं के समाधान में विशेष रुचि लें तथा बेगूसराय जिले के लिए विश्वविद्यालय की घोषणा कर यहां के युवाओं का दिल जीत कर जाएं ।
