बेगूसराय। नीतीश सरकार के रवैये, वादाखिलाफी व बिहार सरकार द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश को न मानने के खिलाफ पूरे बिहार के न्यायिक कर्मचारियों ने आज से हल्ला बोल दिया। कर्मचारियो की मांग है कि उनके वेतनमान तथा प्रमोशन को रोक कर रखा गया है। न्यायिक कर्मचारी आज से कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। ऐसा कम ही होता है जब ज्यूडिशियरी कर्मचारी ने कलमबंद किया हो। सारा न्यायिक कार्य अचानक से ठप हो गया है। अभियुक्तगण की जमानत और रिमांड भी रुक गया। पुलिस की मनमानी बढ़ने की पूरी आशंका है। डेमोक्रेटिक एडवोकेट एसोसिएशन ” डा ” कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन करता है। साथ ही माननीय उच्च न्यायालय से यह मांग करता है कि जल्द से जल्द न्यायिक व्यवस्था बहाल की जाये जिससे कि जनता हलकान होने से बचे। जद यू, भाजपा की बहरी सरकार से “डा ” के साथी यह मांग करते हैं कि अविलंब कर्मचारियों की मांग पर कार्यवाही करें और उनकी मांगों को पूरा करें।
