- शास्त्री ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 के इलाके में आग लगी
- आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना स्थल पर पहुंचे
प्रयागराज | महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 में लगी। जानकारी के अनुसार, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट से यह आग लगी। इसके बाद और कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए। आग लगने से करीब 50 टेंट जलकर राख हो गए जबकि कई लोग झुलसे भी। आग बुझाने के लिए करीब 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। दमकलकर्मियों की टीम आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | A fire breaks out at the #MahaKumbhMela2025. Fire tenders are present at the spot.
More details awaited. pic.twitter.com/dtCCLeVIlN
— ANI (@ANI) January 19, 2025
12 दमकल गाड़ियां पहुंचीं, आग बुझाने में लगा एक घंटा
मेला क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लगी। भीड़ अधिक होने और अफरा तफरी मचने के कारण फायर ब्रिगेड गाड़ी को मौके पर पहुंचने मे समय लगा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं।
प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में भीषण आग।#MahaKumbh2025 #fire #mahakumbh #MahaKumbh #fire_in_mahakumbh pic.twitter.com/W39O6WDXZ3
— Prateek pandey (@Prateek_pandeyy) January 19, 2025
गीता प्रेस का शिविर भी चपेट में आया
मेला क्षेत्र के सेक्टर- 19 में लगी आग सेक्टर- 20 तक पहुंच गई। यहां धर्म संघ का शिविर है। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी आग की चपेट में आया। मौके पर एनडीआरएफ की 4 टीमें भी पहुंची। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर बताया कि सेक्टर- 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। कोई कैजुअल्टी नहीं है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
#WATCH | Fire at #MahaKumbhMela2025 | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives at the fire incident spot in the #MahaKumbhMela2025
The fire has been brought under control. No causality has been reported. pic.twitter.com/qKJQBFyezI
— ANI (@ANI) January 19, 2025
