बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर गुरुवार को रक्तदान शिविर नगर मंत्री मुकेश एवं जिला सहसंयोजक रवि के नेतृत्व में सफलतापूर्वक लगाई। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्र नेता अजीत चौधरी एवं प्रांत एसएफएस संयोजक जितेंद्र यादव ने कहा कि आज बेगूसराय विभाग के अंतर्गत उत्तर जिला केंद्र मंझौल में रक्तदान जैसे कार्यक्रम कर सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई। सुभाषचंद्र बोस की जीवनी से वर्तमान युवा पीढ़ी को सीखनी चाहिए और इस तरह के रक्तदान जैसे पुण्य कार्य कर संदेश देने का कार्य करना चाहिए।
दुनिया की सबसे ताकतवर छात्र संगठन है एबीवीपी
इस अवसर पर बेगूसराय उत्तर के जिला प्रमुख रविराज सिंह व नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन अशोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दुनिया की सबसे ताकतवर छात्र संगठन है तथा रचनात्मक कार्य कर संदेश देने का काम हमेशा से कर रही है। इस अवसर पर प्रांत सोशल मीडिया सहसंयोजक प्रियदर्शनी झा एवं प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा रक्तदान कार्यक्रम को वृहत रूप से पुष्पांजलि सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया। सदर अस्पताल सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार एवं अभाविप प्रांत स्वावलंबी संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदियों से समाजहित राष्ट्रहित, देशहित के लिए रचनात्मक कार्य कर अमिट छाप छोड़ने का काम किया है। अनुमंडल प्रभारी डॉ अनिल प्रसाद, एडिशनल एसएचओ ब्रह्मा प्रसाद एवं पूर्व मुखिया कुमार अनिल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार ऐसे कार्यक्रम कर लोहा मनवाते आ रहा है।
मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल में 48 लोगों ने किया रक्तदान
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अग्निवेश एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू एवं नगर उपाध्यक्ष डॉ ऋषिकेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 26 जनवरी को भी बेगूसराय सदर अस्पताल में रक्तदान करवाने जा रही है। आज मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल में 48 लोगों ने इस रक्तदान में भाग लिया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर डब्लू कुमार, रूपेश कुमार, अमित सिंह, संतोष कुमार, अरुण सिंह, अशोक महतो, मुकेश कुमार, सन कुमार राय, रंजय कुमार, शिक्षक अरुण कुमार, विजय पासवान, अमन कुमार, मुकेश कुमार, रवि, जितेंद्र यादव, अजीत चौधरी, रौशन, हर्ष, कन्हैया, राधे, अनिल, अनिल प्रसाद, श्याम, रिशुराज, अर्जुन, अविनाश कुमार, रविराज सिंह, घनश्याम देव, मो साकिल अली, मो शादीक हुसैन, मो दिलजान, जावेद अहमद, सुमन कुमारी, प्रीति कुमारी, सुमन, प्रियदर्शनी झा, पूजा, वर्षा, शगुन भारती, शालिनी राज, आंचल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
