- 38 में से 23 जिलों के ही 40 उत्कृष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया गया सम्मान
- सबसे ज्यादा समस्तीपुर के 5 शिक्षकों को मिला अवार्ड
- दरभंगा, सीतामढ़ी, गोपालगंज और मधेपुरा के तीन-तीन शिक्षकों को सम्मान
- बेगूसराय, पूर्णिया, मुंगेर, नालंदा, भागलपुर के दो-दो शिक्षक बने ‘टीचर ऑफ द मंथ’
बेगूसराय | राज्य के 38 में से 23 जिलों के ही 40 उत्कृष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं को टीचर ऑफ द मंथ सम्मान दिया गया है। यह सम्मान उन्हें दिसंबर में बेहतर काम के लिए दिया गया है। बेगूसराय जिले से शिक्षिका अनुपमा सिंह और शिक्षक आनन्द कुमार ‘टीचर ऑफ द मंथ’ बने। अनुपमा सिंह बरौनी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय, बीहट में वरिष्ठ शिक्षिका हैं जबकि आनन्द कुमार खोदावन्दपुर प्रखंड स्थित नुरुल्लाहपुर प्राथमिक विद्याल के शिक्षक हैं। अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ और माध्यमिक शिक्षा एवं बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक योगेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र जारी कर उनके शैक्षिक नवाचार और समर्पण की प्रशंसा की है।
अनुपमा सिंह के नाम दर्ज हैं कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां
अनुपमा सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों ने विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट, बाल संसद, ईको क्लब, और खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रहकर स्थानीय से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में लगातार उल्लेखनीय प्रदर्शन करते आ रहे हैं। हाल ही में इनके मार्गदर्शन में विद्यालय के कुल 167 बच्चों ने जिला स्तर पर तथा 65 बच्चों ने राज्य स्तर के नेशनल स्कूली गेम के ओपन ट्रायल में भागीदारी देकर जिला से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में कुल 75 पदक जीते। इन्होंने केंद्रीय दीक्षा पोर्टल और ई-लॉट्स जैसे डिजिटल एवं तकनीक आधारित संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग कर शिक्षण को अधिक रोचक और प्रभावी बनाया।
प्रत्येक प्रखंड से एक शिक्षक को अवार्ड देने की योजना
जानकारी के अनुसार, योजना के तहत प्रदेश के सभी प्रखंडों के एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक को पुरस्कृत किया जाना है। यह योजना एसीएस रहे केके पाठक के समय ही लागू की गई थी, लेकिन उस समय यह कागजों में ही रह गई थी, लेकिन वर्तमान एसीएस एस सिद्धार्थ ने इसे धरातल पर उतारा। अवार्ड के लिए प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रत्येक महीने की 1 से 10 तारीख तक करना होता है। शिक्षकों की परख 12 बिंदुओं पर की जाती है।
प्रदेश में इन शिक्षकों को मिला अवार्ड, नीचे लिंक क्लिक करें
