बेगूसराय | विद्यार्थी देश के भविष्य होते हैं, लेकिन इनको दिशा देने का काम विद्यालय का होता है। अभिभावकों के उम्मीदों को पूरा करने का काम विद्यालय पर निर्भर करता है। उक्त बातें सिमरिया दो पंचायत के गांव रूपनगर में स्थित आराध्या प्ले स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर तेघरा विधायक राम रतन सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि दिनकर की धरती पर स्थित यह विद्यालय उनके विचारों को बच्चों में स्थापित करने का काम करे तो यह एक बेहतर प्रयास होगा। इससे पूर्व आगत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्रम और पौधा देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी
इस अवसर पर स्वागत भाषण विद्यालय के निदेशक मोहन कुमार सिंह और कार्यक्रम का संचालन रूपेश कुमार ने किया। सभा को दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, लक्ष्मणदेव कुमार, शिक्षक राजकुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा भाषण, गीत, संगीत, नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक रमेश सिंह ने किया। मौके पर सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल, सिमरिया के निदेशक सनातन कुमार, अशोक पासवान, शंकर शर्मा, संजीव फिरोज सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
