- मध्य विद्यालय बीहट में कैथी लिपि पर 6 दिवसीय कार्यशाला आयोजित
बेगूसराय | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में वर्णित व्यावसायिक कौशल उन्नयन के संदर्भ में विद्यार्थियों में स्वरोजगार की अभिरुचि जागृत करने तथा ऐतिहासिक शासकीय अभिलेखों के अध्ययन के लिए मध्य विद्यालय, बीहट में कैथी लिपि पर 6 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन साहित्यकार सच्चिदानंद पाठक ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को कैथी लिपि की प्रारंभिक समझ विकसित करने का अवसर मिलेगा। यह न केवल ऐतिहासिक अभिलेखों के अध्ययन में सहायक होगी बल्कि उनके लिए स्वरोजगार की संभावनाओं के द्वार भी खोलेगी।
भाषाई ज्ञान को समृद्धि मिलेगी
कार्यशाला का संयोजन विद्यालय की वरिष्ठ स्नातक अध्यापक अनुपमा सिंह कर रही हैं। प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने स्वागत संबोधन में कहा कि यह कार्यशाला छात्रों के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगी और उनके ऐतिहासिक एवं भाषाई ज्ञान को समृद्ध करेगी। कार्यशाला के माध्यम से न केवल छात्रों में ऐतिहासिक शोध एवं भाषाई अध्ययन की अभिरुचि विकसित होगी, बल्कि वे स्वरोजगार के क्षेत्र में भी नए अवसर तलाशने में सक्षम होंगे।
ये लोग देंगे प्रशिक्षण
कार्यशाला में तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर के मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो. राम कुमार सिंह, अतिथि प्राध्यापक प्रमोद कुमार तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के दिशाबोध एवं कैथी विशेषज्ञ शोधार्थी प्रीतम कुमार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।
