- 25 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन
बेगूसराय | रतनपुर के वार्ड 21 में रतनपुर डुमरी रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप 11 जून से 20 जून तक श्रीराम महायज्ञ का भव्य और दिव्य आयोजन होगा। इसके लिए रतनपुर, विष्णुपुर चतुर्भुज तथा हेमरा के ग्रामीणों की आमसभा हुई। इस आमसभा में 25 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया। आमसभा को संबोधित करते हुए राममिलन सिंह ने कहा कि रतनपुर की धरती पर भव्य और दिव्य यज्ञ का आयोजन किया जाएगा इसके लिए हम सभी ग्रामीण तत्पर हैं। हम सबों का दायित्व है कि शहीद छट्ठू की धरती पर जो भी श्रद्धालु आएं वे यहां से अच्छी अनुभूति लेकर जाएं। इससे पूर्व 17 वर्ष पहले इस धरती पर सफलतापूर्वक यज्ञ का आयोजन किया जा चुका है।

यज्ञ आयोजन का वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार हो : संजय
आयोजन समिति के सचिव पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि रतनपुर की धरती ऊर्जा बंद धरती रही है 11 से 20 जून के बीच सफलतापूर्वक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। यज्ञ आयोजन का वृहत प्रचार-प्रसार हो ताकि अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालु यहां आकर इसे देख सकें।
विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर से कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी
यज्ञ आयोजन समिति के संयोजक नगर पार्षद प्रतिनिधि रामभरोस सिंह ने कहा कि 11 जून को विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यज्ञ के लिए मंडप व यज्ञशाला का निर्माण, विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा का निर्माण, लाइट, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था का कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच तथा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। बैठक का संचालन शिक्षक रणधीर कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार ने किया।
महायज्ञ में ये संत भी आएंगे : परम पूज्य श्रीमहंत स्वामी श्री शिवराम दास जी महाराज ‘ भंडारी बाबा ‘ (श्यामचरण दास निकुंज आश्रम, श्रीधाम वृन्दावन) , परम पूज्य महंत रामतीरथ दास जी महाराज ( सिद्धपीठ लाल दास जी मठ, होडल हरियाणा) , परम पूज्य अर्जुनदास जी महाराज (दक्षिण कालीपीठ आश्रम , इंदौर), परम पूज्य 1108 महामंडलेश्वर राधेश्यामदास जी महाराज (श्री कनक भवन मंदिर , ओरछा , मध्यप्रदेश), परमपूज्य दासजी महाराज (नरसिंह मंदिर , ललितपुर), परम गौसेवी संत परमपूज्य गोपेश कृष्णदास जी महाराज (श्रीधाम वृन्दावन), श्रीमद् जगतगुरू द्वाराचार्य भावानन्दाचार्य स्वामी अभिरामाचार्य जी महाराज (भावानन्दाचार्य पीठाधीश्वर , छत्तीसगढ़), परम पूज्य महंत मदनमोहन दास जी महाराज (धीर समीर पीठाधीश्वर , श्रीधाम वृन्दावन), परम पूज्य श्रीमहंत स्वामी राघवेंद्र दास जी महाराज (शुर श्याम गौशाला , गोवर्धन), परम पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर धनंजयदास जी महाराज (श्री लक्ष्मी नरसिंह मंदिर , कामवन)। इनके अलावा और भी विभिन्न स्थान से बहुत सारे संत महात्मा पधार रहे हैं।
