- IOC बरौनी रिफाइनरी में कोर वैल्यूज डे पर कार्यक्रम का आयोजन
बेगूसराय | सच्चा सुशासन आत्म प्रबंधन से प्रारंभ होता है और ध्यान आत्म जागरूकता एवं सामूहिक उत्तरदायित्व के बीच एक सेतु का कार्य करता है। ये बातें IOC बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने इंडियन ऑयल कोर वैल्यूज डे के उपलक्ष्य में आयोजित एक विशेष सत्र में कही। उन्होंने बताया कि कैसे प्रत्येक कर्मचारी इन मूल्यों को दैनिक कार्यों और जीवनशैली में आत्मसात कर सकता है।
IOC के मूल्यों को व्यक्तिगत आदतों में शामिल करें : मेडिटेशन फॉर सेल्फ एंड गुड गवर्नेंस विषय पर आधारित इस सत्र को ब्रह्माकुमारीज संस्था की वरिष्ठ प्रशिक्षिकाएं सुश्री कंचन दुआ एवं सुश्री शफाली ने संचालित किया। मार्गदर्शित ध्यान अभ्यास के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रेरणा दी गई कि वे इंडियन ऑयल के मूल्यों को केवल संगठनात्मक सिद्धांतों के रूप में न देखकर उन्हें अपनी व्यक्तिगत आदतों एवं आचरण में सम्मिलित करें।
कर्मचारियों ने सामूहिक संकल्प लिया : वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी सेवाएं) मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितों द्वारा इन मूल्यों को जीवन में अपनाने एवं कोर वैल्यूज डे की भावना को जीवंत रखने के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया। यह सत्र इंडियन ऑयल की उस प्रतिबद्धता को दोहराता है जिसमें व्यक्तिगत कल्याण, मूल्य-आधारित नेतृत्व एवं राष्ट्रीय सेवा के सिद्धांतों पर आधारित हो। कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक ( परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जीआरके मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर हजारिका आदि मौजूद थे।
