- स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सिडली-चिरांग में कार्यक्रमों का आयोजन
असम (बोंगाईगांव) | छात्रों और स्थानीय समुदाय के बीच सफाई और स्वच्छता के प्रति गहरी समझ और प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बोंगाईगांव रिफाइनरी की ओर से आदर्श विद्यालय, सिडली-चिरांग में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगों के माध्यम से स्वच्छ और हरित भारत के सपने को बखूबी कैनवास पर उकेरा। बच्चों ने कूची के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरणीय स्वच्छता के महत्व पर बल दिया।
आशु भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता तथा सफाई के विभिन्न पहलुओं पर अपने वक्तृत्व कौशल को बखूबी प्रदर्शित किया। बच्चों ने “स्वच्छ भारत” के लक्ष्य को प्राप्त करने में व्यक्तियों की भूमिका पर सहजता से भाषण दिया। वेस्ट टू वंडर श्रेणी में बच्चों ने यह संदेश दिया कि कैसे बेकार पड़ी सामग्रियों को कलात्मक और उपयोगी वस्तु के रूप में परिवर्तित कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने पुनः उपयोग करने और पुनर्चक्रण के सिद्धांतों का प्रदर्शन किया।
Inspiring young minds! @IndianOilcl Bongaigaon Refinery’s #Swachhta कार्यक्रम at Adarsh Vidyalaya, Chirang featured fun painting, “Waste To Wonder” extempore, & a skit “Joining Hands for a cleaner tomorrow.” Let’s build a #CleanerIndia together!@ChairmanIOCL @DirR_iocl pic.twitter.com/lp1jdULYAy
— IOCLRefineries@IOCL_BongaigaonRefinery (@IoclRefineries) July 3, 2025
स्वच्छता पर नाटक : एक सम्मोहक और मनोरंजक नाटक ने व्यक्तिगत स्वच्छता, सामुदायिक सफाई और स्वस्थ पर्यावरण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर दमदार संदेश दिया।
युवा पीढ़ी ही स्वच्छता का असली दूत : इस अवसर पर IOCL बोंगाईगांव रिफाइनरी के प्रतिनिधि ने कहा कि कार्यक्रम हमारी स्वच्छता पखवाड़ा पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। युवा पीढ़ी ही स्वच्छता का असली दूत है। IOCL बोंगाईगांव रिफाइनरी स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने और हमारे परिचालन क्षेत्रों के भीतर और आसपास स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Inspiring young minds! @IndianOilcl Bongaigaon Refinery’s #Swachhta कार्यक्रम at Adarsh Vidyalaya, Chirang featured fun painting, “Waste To Wonder” extempore, & a skit “Joining Hands for a cleaner tomorrow.” Let’s build a #CleanerIndia together!@ChairmanIOCL @DirR_iocl pic.twitter.com/cQ0e84VAYN
— IOCLRefineries@IOCL_BongaigaonRefinery (@IoclRefineries) July 3, 2025
