- 77वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर एमआरजेडी कॉलेज में शॉर्ट वीडियो मेकिंग, रंगोली, संगीत, मेहंदी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें करीब 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के ऐसे गतिविधियों के माध्यम से वैसी प्रतिभाओं को मंच मिलता है जो संसाधन के अभाव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। 77 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे यह संगठन देश एवं राष्ट्र को दशा एवं दिशा देने वाले आंदोलन एवं अभियानों का हिस्सा रही है।
प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना दिवस के अवसर पर संपूर्ण जिले के विभिन्न इकाइयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। जिले के हजारों छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी है। विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलनरत रहते हुए उनके सर्वांगीण विकास हेतु रचनात्मक गतिविधि आयोजित करती है।
12 जुलाई को जीडी कॉलेज में होगा पुरस्कार वितरण : एमआरजेडी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमित कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिभा संगम कार्यक्रम कला प्रेमियों के लिए आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर है। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार मुरारी ने किया तथा कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय के प्राध्यापक श्याम किशोर सिंह, डॉक्टर राजनंदनी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 12 जुलाई को जीडी कॉलेज में होगा।