बेगूसराय | हरहर महादेव चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में बैंक के पूर्व कर्मचारियों की त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक का संचालन पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा ने किया। अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि नियमानुसार स्टेट बैंक हर तीन महीने पर अपने पेंशनरों के लिए क्षेत्रीय, आंचलिक और प्रधान कार्यालय में समाधान बैठक आयोजित करता है। समाधान बैठक में नए क्षेत्रीय प्रबंधक विद्या भूषण के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में करीब दो दर्जन से अिधक पेंशनरों ने हिस्सा लिया।
साल में कम से कम एक बार गहन स्वास्थ्य परीक्षण : समाधान बैठक में बैंक पेंशनरों ने क्षेत्रीय प्रबंधक से कहा कि साल में कम से कम एक बार गहन स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाए। बेगूसराय स्थित डिस्पेंसरी को यथावत रखा जाए और दवा खरीदने के लिए राशि बढ़ाई जाए। अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि दूसरे क्षेत्रीय कार्यालय की तरह ही यहां भी हमलोगों के लिए पेंशनर लॉबी हो ताकि वहां बैठ सकें। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस संबंध में आश्वासन दिया कि इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
खराब नोट नहीं बदले जाने की शिकायत : पेंशनर शौरी लाल भाटिया ने अपनी पेंशन भुगतान वाली शाखा से खराब नोट नहीं बदले जाने की शिकायत की। श्याम प्रकाश सिंह ने बेगूसराय शाखा के मुख्य प्रबंधक से समुचित व्यवहार नहीं मिलने की शिकायत की। पूनम सिंह ने शीघ्र पारिवारिक पेंशन में आ रही अड़चनों आदि का जिक्र किया। तीनों की शिकायतें शीघ्र दूर करने का आश्वासन मिला।