- परिवार के सात अन्य सदस्य भी पीड़ित
- तीन लोगों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
बेगूसराय (भगवानपुर) | प्रखंड के काजीरसलपुर पंचायत में डायरिया से दो सगी बहनों की मौत हो गई। वहीं परिवार के सात सदस्य इससे पीड़ित हैं। इनमें से तीन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जबकि चार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी के बाद भगवानपुर पीएचसी की टीम काजीरसलपुर पंचायत के चकअमला गांव पहुंची और दवा बांटी। गांव में साफ-सफाई कराई जा रही है। मृतका के घर के आसपास ब्लीचिंग का छिड़काव करवाया गया है।
मुखिया महंत प्रणब भारती ने बताया कि चकअमला गांव के वार्ड संख्या 4 में गीता तांती का पूरा परिवार (9 सदस्य) दो दिनों से डायरिया की चपेट में था। मंगलवार को निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उसकी 4 वर्षीया पोती संध्या कुमारी की मौत हो गई। उसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया। यहां गीता तांती की 2 वर्षीया पोती दिव्यांशी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। गुरुवार को पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
1 thought on “Begusarai में डायरिया से दो बहनों की मौत”
Diria se maut sunkar ascharya hota hey. Gandgi se phelney wali yeh bimari ka upchar sahaj hey. Lekin sarkari amla eskey roktham ka kadam tab uthata hey jab yeh mahamari ka roop akhtiyar kar leta hey. Mohalla ya phir tola mein pheley gandgi per roktham ke liye kya chhirkaw ka intzam swasthya ya phir staniye Nigam ke or se kiya gaya ke nahi? Sarkar ke laparwahi se hue maut ka muawza ka prawdhan hey athwa ki nahi yeh bhi janch ka visey hey.