बेगूसराय | बेगूसराय की पूर्व विधायक अमिता भूषण ने बुधवार को बरौनी प्रखंड के मैदा बभनगामा पंचायत में स्थानीय लोगों खासकर महिलाओं से संवाद किया। संवाद कार्यक्रम में वर्तमान सरकार की नाकामियों पर विस्तृत चर्चा के साथ कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना हर घर अधिकार के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के आखिर में प्रियदर्शनी उड़ान योजना के अधीन महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
खतरे में है वोट का अधिकार
श्रीमती भूषण ने सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों से कहा कि सरकार वोट की चोरी कर आपके अधिकार, आपके आरक्षण को छीनने का प्रयास कर रही है। बाबा साहब ने हमें जो वोट का अधिकार दिया था आज वो खतरे में है। आपसब एकजुट रहकर अपना कीमती वोट बचाने का हरसंभव प्रयास करें। हमने अपने विधायी कार्यकाल में जो विकास का प्रयास जारी रखा उसकी तुलना करें।महागठबंधन की सरकार आपके जीवन को बदलने, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, मां-बहन को 2500 रुपया हर महीने सम्मान राशि देने को प्रतिबद्ध है। विकास हमारी सोच है पहले भी किया है और आगे भी करेंगे।
महिला संवाद कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
मौके पर युवा कांग्रेस के प्रभारी राजाश्रय चौहान, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह, राहुल कुमार, रामपदार्थ यादव, प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, पंचायत अध्यक्ष फरहान सिद्दीकी, शबीर मुन्शी जी, रूस्तम पहलवान, वार्ड पार्षद रीना पासवान, दिनेश यादव, ललन कुमार, रामसागर पंडित, ग्यासुदीन, कुमार रत्नेश, जिला पार्षद अमित कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।












बढ़िया संवाद. मुबारक हो