- VPS कम्प्यूटर में 60 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र दिया गया
- मेधावियों को प्रमाणपत्र के साथ मेडल भी मिला
बेगूसराय | आज का युग तकनीक प्रधान है और वही शिक्षा सार्थक है जो आपको समाज और करियर दोनों में सफल बनाए। हमारा संस्थान छात्रों को तकनीकी, नैतिक और व्यावहारिक दृष्टिकोण से तैयार कर रहा है ताकि वे अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को छू सकें। ये बातें VPS कम्प्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर ने छात्र-छात्राओं से कही। मौका था वीपीएस कम्प्यूटर, कल्याण केंद्र, रिफाइनरी टाउनशिप शाखा बेगूसराय में प्रमाण-पत्र वितरण सह करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का।
श्री ठाकुर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह प्रमाणपत्र केवल एक कागज का टुकड़ा नहीं बल्कि यह आपके संघर्ष, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य की पहचान है। आशा करता हूं कि आप सभी अपनी मेहनत और प्रतिभा से संस्थान का नाम रोशन करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन(ADCA) के लगभग 60 छात्र-छात्राओं काे प्रमाणपत्र दिए गए। मेधावियों को प्रमाणपत्र के साथ मेडल भी दिया गया।
इन मेधावियों को मेडल भी मिले : श्रेया कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, निशा कुमारी, भारती कुमारी, मो. शाद आलम, सोनाली गुप्ता, नूर सबा, श्रेयस मधुकर, अमन कुमार, अंकित कुमार।
कौशल और आत्मनिर्भर बनाता है VPS कंप्यूटर : महाप्रबंधक श्री ललन कुमार सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को अनुशासन, कौशल और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है। चाहे डिग्री पाठ्यक्रम हों जैसे BCA, BBA, BLIS, BJMC या फिर व्यावसायिक डिप्लोमा, वीपीएस कम्प्यूटर हर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर माहौल उपलब्ध करा रहा है। कार्यक्रम की सफलता में सौम्या, संतोष कुमार सहित सभी शिक्षकगण एवं अन्य सहयोगी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन बीरेन्द्र कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन शुभम कुमार ने किया।