बेगूसराय | गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन में सत्र 2024-26 और 2025-27 के प्रशिक्षुओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। मुख्य अतिथि सह संस्थान के निदेशक MLC सर्वेश कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद डॉ. राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। छात्रा प्रिया कुमारी और अनुप्रिया ने सरस्वती वन्दना और गुरु वंदना की प्रस्तुति दी।
सर्वेश कुमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण बोलने या सोचने से नहीं होगा बल्कि करने से होगा। प्रशिक्षुओं से कहा कि आप खूब पढ़ें, स्वाध्याय करें। अधिक से अधिक एक्टिविटी में भाग लें। मंच से अपनी अभिव्यक्ति को प्रेषित करने की आदत डालें। सभी अच्छे शिक्षक अवश्य बनेंगे। प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्ति है जो स्वयं की प्रवाह कम कर छात्रों के भविष्य को संवारने में लगा रहता है।