- औरंगाबाद, अररिया और पटना जिल में सबसे अधिक आवेदन आए
- जहानाबाद, सीतामढ़ी और शिवहर जिले जमाबंदी कॉपी वितरण में आगे
पटना | राज्य में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से राजस्व महा–अभियान (16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025) चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीण परिवारों को जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के साथ पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आवेदन लेने का काम भी तेजी से चल रहा है। 19 अगस्त से 8 सितंबर तक सभी 38 जिलों में 7514 शिविर लगाए गए। शिविर में अब तक 12 लाख 902 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें जमाबंदी में सुधार के आवेदनों की संख्या सर्वाधिक 9,13,230 है। ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करने के आवेदनों की संख्या 1,69,973, उत्तराधिकार नामांतरण के आवेदनों की संख्या 63,049 और बंटवारा नामांतरण के आवेदनों की संख्या 54,650 है।
आवेदन करने वालों में औरंगाबाद टॉप
पिछले 21 दिन में सर्वाधिक आवेदन औरंगाबाद में आए हैं। यहां आवेदनों की कुल संख्या 90188 है। दूसरे नंबर पर अररिया है। यहां आवेदनों की संख्या 88,900 है। तीसरे नंबर पर पटना है। यहां आवेदनों की संख्या 70794 है। इनके अतिरिक्त गया, मधुबनी, सुपौल, दरभंगा, नालंदा, गोपालगंज एवं समस्तीपुर आवेदन आने के मामले में टॉप टेन में शामिल हैं। शेष जिलों में भी आवेदन आने की संख्या संतोषजनक है।
15 सितम्बर सभी को जमाबंदी कॉपी देने का लक्ष्य
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अभियान का लक्ष्य है कि 15 सितम्बर तक राज्य के सभी पात्र परिवारों को उनसे संबंधित जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध करा दी जाए। इसके लिए अंचल के माइक्रो प्लान के हिसाब से कार्य कराया जा रहा है। सभी जिलों में मौजा स्तर पर जमाबंदी की प्रति, आवेदन प्रपत्र और पंफलेट उपलब्ध कराया जा रहा है। रैयत उपलब्ध कराई गई जमाबंदी पंजी की प्रति के हिसाब से आवेदन पंचायत में लगने वाले शिविर में जमा करेंगे। शिविर का आयोजन 20 सितंबर तक होगा। शिविर में आवेदन जमा करते मोबाइल पर ओटीपी आएगा और आवेदन रजिस्टर्ड हो जाएगा। इसके उपरांत आवेदन पर हो रही कार्रवाई की सूचना मिलती रहेगी।
प्रेस विज्ञप्ति
08.09.2025राजस्व महा–अभियान : अबतक लगे 7514 शिविर, आये 12 लाख से अधिक आवेदन@NitishKumar @sanjay_saraogi @IPRDBihar #press#release#application#camps#biharbhumi #biharrevenueandlandreformsdept pic.twitter.com/dn0r5Z2ZOh
— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) September 8, 2025
शिविर में कोई आवेदन अस्वीकार नहीं होंगे
उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले सभी रैयतों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में आवेदनों को शिविर में अस्वीकार नहीं करना है। बताते चलें कि इस राजस्व महा-अभियान के दौरान जमाबंदी पंजी की गलतियों में सुधार, छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना, उत्तराधिकार नामांतरण और बंटवारा नामांतरण का कार्य किया जा रहा है।
भूमि संबंधी दस्तावेजों में सुधार के लिए क्लिक करें
राजस्व महा-अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर/ पंचायत तक पहुँच कर आपके भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों का सुधार करना है।
आवेदन-पत्र डाउनलोड करने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।📷📷https://t.co/ejZ6T15TBV#application #form #Download #landsurvey
— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) September 8, 2025