- आओ मिलकर करें प्रयास, शत-प्रतिशत मतदान का हो विश्वास से गूंजा जिला
बेगूसराय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बेगूसराय के निर्देशानुसार जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिला के विभिन्न प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई एवं मतदाता शपथ दिलाई गई। जीविका दीदियों ने आम जनों से 6 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुँचकर मतदान करने की अपील की।