- 10वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से 10 मार्च तक होगी
- 12वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से 9 अप्रैल तक चलेगी
नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की घोषणा कर दी है। गुरुवार को जारी अधिसूचना में बताया गया कि परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च को समाप्त होगी। जबकि 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल 2026 को समाप्त होंगी। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होगी। हालांकि कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 तक होगी।
एक शिफ्ट में होगी परीक्षा
सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा केवल एक शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी।
CBSE announces that the examinations of both Class X and XII in 2026 will commence from 17.02.2026. In 2026, CBSE will conduct two Board examinations for Class X as per the recommendations made in NEP-2020. pic.twitter.com/um6Cic4rpp
— ANI (@ANI) October 30, 2025
110 दिन पहले जारी की गई डेटशीट
परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। पहली बार ऐसा हुआ है कि परीक्षा शुरू होने की तारीख से लगभग 110 दिन पहले ही डेटशीट जारी कर दी गई। इसके साथ ही स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों के आधार पर पर्याप्त अभ्यास कराएं।
तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि नई शिक्षा नीति (NEP-2020) को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कार्यक्रम को संतुलित बनाया गया है। कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के लिए विषयों के बीच संतुलित अंतराल रखा गया है, जिससे छात्रों को प्रत्येक परीक्षा के बीच पर्याप्त समय मिल सके।











