- प्रभार ग्रहण करने के बाद सभी विभागों के अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की
बेगूसराय | जनहित से जुड़े कार्यों में समयबद्धता और संवेदनशीलता बहुत जरूरी है। प्रत्येक विभाग जनहित के मुद्दों पर शीघ्रता और प्रभावशीलता से कार्रवाई करे जिससे जिले में विकास कार्यों की रफ्तार धीमी न पड़े। ये बातें गुरुवार को जिले के नए DM श्रीकांत शास्त्री ने समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक में कही।
इससे पहले समाहरणालय पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद प्रभार ग्रहण करने की प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने निवर्तमान डीएम तुषार सिंगला से प्रभार लिया। औपचारिक बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने उपस्थित अधिकारियों से परिचय लिया। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम सोमेश बहादुर माथुर, सहायक समाहर्ता अजय यादव, अपर समाहर्ता ब्रजकिशोर चौधरी समेत अनुमंडल अधिकारी उपस्थित थे। डीएम श्री शास्त्री ने कहा कि जिले में चल रही योजनाओं को समय पर पूरा कराया जाएगा।

पिछले दिनों हुआ कई IAS का तबादला
बताते चलें कि पिछले दिनों सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 IAS का तबादला किया था। इनमें औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय का डीएम बनाया गया था जबकि बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला को वेटिंग इन पोस्टिंग रखा गया है। हालांकि IAS तुषार सिंगला 5 जनवरी से 30 जनवरी तक ट्रेनिंग के लिए मसूरी जा रहे हैं। प्रशिक्षण का यह तीसरा फेज है। इसमें 37 आइएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
संबंधित खबर
बेगूसराय को फिर मिला इंजीनियर DM, श्रीकांत शास्त्री बने नए जिलाधिकारी










