- भूमि विवाद समाधान के लिए अंचलों में प्रत्येक शनिवार को होने वाली बैठक की मॉनिटरिंग करेंगे डीएम-एसपी
- राज्य में चल रहे भूमि सर्वेक्षण को लेकर कोई परेशानी है तो जिले के संबंधित अधिकारी के पास लिखित शिकायत करें
लखीसराय | सुशासन की सरकार में भूमि, जमीन और शराब माफिया पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार पूरी तरह संकल्पित है। गलत करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ये बातें उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को लखीसराय के टाउन हॉल में कही। मौका था भूमि सुधार जनकल्याण संवाद का।

जनकल्याण संवाद के दौरान मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लखीसराय को राजस्व का मॉडल जिला बनाया जाएगा। अपराधी–भू-माफिया और राजस्व कर्मियों के गठजोड़ को तोड़ना प्राथमिकता है। फर्जी और गलत कागजात के जरिए व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। विभागीय संलिप्तता पाए जाने पर तत्काल बर्खास्तगी और संपत्ति की जांच कराई जाएगी।

भूमि विवाद समाधान बैठक में थानाध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य
उपमुख्यमंत्री ने जिले के सभी सात अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि न्यायसंगत मामलों का निष्पादन 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करें। भूमि विवाद समाधान हेतु प्रत्येक शनिवार को होने वाली बैठक में सभी थानाध्यक्षों की अनिवार्य उपस्थिति रहेगी, जिसकी मॉनिटरिंग क्षेत्र के डीएसपी व एसडीएम के नेतृत्व में कर रिपोर्ट डीएम-एसपी को दी जाएगी।
राजस्व कर्मचारी पंचायत सरकार भवन से ही काम करेंगे
डिप्टी सीएम ने दोहराया कि सभी राजस्व कर्मचारी केवल पंचायत सरकार भवन में बैठकर ही कार्य करेंगे। इसकी मॉनिटरिंग अंचलाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अपर समाहर्ता करेंगे। अंचलाधिकारी अधिकतम समय कार्यालय में रहें और अपना व कर्मचारियों का संपर्क नंबर अंचल कार्यालय व पंचायत सरकार भवनों में प्रदर्शित करें।
जनता के सेवक हैं अधिकारी, मालिक नहीं
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अब सीधे जनता के बीच उतरकर समस्याओं का समाधान कर रही है। अगले 100 दिनों में बिहार के सभी जिलों में जनसंवाद आयोजित होंगे। अधिकारियों को उन्होंने याद दिलाया कि वे जनता के सेवक हैं, मालिक नहीं। दाखिल-खारिज, परिमार्जन और भूमि विवाद के मामलों का निपटारा तय समय-सीमा में हर हाल में किया जाए।
माननीय उपमुख्यमंत्री सह मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग श्री विजय कुमार सिन्हा की गरिमामय उपस्थिति में लखीसराय स्थित टाउन हॉल में सोमवार दिनांक 15 दिसंबर को “भूमि सुधार जनकल्याण संवाद” का आयोजन किया गया।@NitishKumar @VijayKrSinhaBih @IPRDBihar #DeputyCM#Land#Jankalyan pic.twitter.com/yRKD4joAyY
— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) December 16, 2025











