बेगूसराय | बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता 2025-26 के तीसरे दिन के मैच का आगाज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में किया गया।

पहला मैच पटना और तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया जिसमें तिरहुत की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया । तिरहुत प्रमंडल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रनों का स्कोर बनाया। पटना प्रमंडल की टीम बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। तिरहुत के अमरकांत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे मैच में दरभंगा प्रमंडल ने भागलपुर को 7 विकेट से हराया। भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 118 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी दरभंगा की टीम की शुरुआत धीमी रही। लेकिन दरभंगा की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14.1 ओवर में विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया। दरभंगा की ओर से अरुणेश ने 12 बॉल में 34 रन एवं आदित्य ने 17 बॉल में 34 रन बनाया। के अरुणेश को मैन ऑफ द मैच मिला।
संबंधित खबर










