बेगूसराय | बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता 2025-26 के चौथे दिन के मैच का आगाज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में किया गया।
पहले मैच में पटना ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करते हुए 14.5 में ओवर में टीम 112 रन बनाकर आउट हो गई। पटना की ओर से स्पर्श कुमार ने सर्वाधिक 42 रन बनएए। दरभंगा के रुदल ने 4 विकेट और अरुणेश ने 3 विकेट हासिल किए। दरभंगा की टीम ने 14वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर जीत अपने नाम किया। दरभंगा के अयान और रुदल को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया।

मगध ने तिरहुत को 21 रन से हराया
दूसरे मैच में मगध ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन बनाकर मगध की टीम ने तिरहुत को सम्मानजनक लक्ष्य दिया। मगध की ओर से अतुल विनय शक्ति ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। तिरहुत की ओर से गेंदबाजी करते हुए बिलाल शाह ने 3 विकेट चटकाए। तिरहुत की टीम 14.3 ओवर में 103 रन बनाकर आलआउट हो गई। मगध के गेंदबाज आयुष सिंह ने 2 विकेट हासिल किए। मगध के आयुष सिंह को मैन ऑफ द मैच मिला।

संबंधित खबर










