बेगूसराय | एसओएस चिल्ड्रन विलेज ऑफ इंडिया, सिंघौल बेगूसराय परिवार की ओर से सशक्तीकरण कार्यक्रम में विभिन्न गांव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। बेगूसराय की रंग संस्था द प्लेयर्स एक्ट रंगमंडल के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता के तहत चंदन कुमार सोनू द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘प्यारी बिटिया’ का सफलतापूर्वक मंचन किया गया। बेगूसराय के अमरौर, सिंघौल, बगवाड़ा गांव में कुल 27 स्थानों पर बाल विवाह मुक्त भारत के संदेश को नाटक एवं गीत के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाया गया। अमरौर, सिंघौल, बगवाड़ा बाल पंचायत के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में अभिनय कर अपने हुनर दिखाए।

भारत में चल रहा 100 दिन का जागरूकता अभियान
बाल विवाह मुक्त भारत के लिए 100 दिन का गहन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बाल विवाह की कुप्रथा को खत्म करने के लिए इस अभियान में समाज के लोगों को आगे आना होगा। बाल विवाह मुक्त भारत एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका लक्ष्य 2030 तक बाल विवाह दर को काफी काम करना है।

बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया
‘बाल विवाह मुक्त भारत’ एक समग्र प्रयास है जो कानून, सामुदायिक कार्रवाई और जागरूकता के माध्यम से भारत को बाल विवाह से मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास है। इस 100 दिवसीय अभियान में हम सभी को आगे बढ़कर इसे सफल बनाने की कोशिश करनी चाहिए l नुक्कड़ नाटक के दौरान उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया एवं एकजुट होकर हाथ आगे कर शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित दर्शकों ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

नुक्क्ड़ नाटक में इन लोगों ने भूमिका निभाई
राज कुमार, चंदन कुमार, ममता कुमारी, लव कुमार, नन्ही कुमारी, स्वामी, कुणाल, भारती, कविता कुमारी, कृष्णा कुमारी, सचिन कुमार, सिकंदर कुमार, धर्मेंद्र कुमार आिद ने नुक्कड़ नाटक में अपनी भूमिका निभाई।










