बेगूसराय | अभिनय के कई रंग होते हैं और जब ये रंग पर्दे पर उतरते हैं तो इंद्रधनुष की तरह अपनी छटा बिखेरते हैं। यह छटा इतनी सम्मोहक होती है कि दर्शक अपनी कुर्सी से उठ तक नहीं पाता है। उसकी यह कुर्सी तभी छूटती है जब पर्दा गिरता है और हॉल रोशनियों से नहला उठता है। हर किसी के चेहरे पर पड़ने वाली रोशनी से उनकी भाव-भंगिमाएं इस तरह इठलाती हैं कि कलाकार और आयोजक दोनों की मुद्राएं एक-दूसरे से बातें करने लगती हैं। अभियन का यह इंद्रधनुष 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक दिनकर कला भवन के मंच पर संध्या 6.30 बजे से बिखरेगा। अभिनय के रंगों को संजोने का काम ‘द प्लेयर्स एक्ट’ संस्था कर रही है।

चौथे राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन
‘द प्लेयर्स एक्ट’ के दीपक कुमार ने बताया कि चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग उत्सव-2025 इस बार पांच दिनों का होगा। इससे पहले यह महोत्सव चार दिनों का होता था। शुक्रवार शाम 6.30 बजे विधिवत उद्घाटन होने के बाद NSD पासआउट युवा रंग निर्देशक कुंदन कुमार के निर्देश में द प्लेयर्स एक्ट की ओर से द मंकीज पॉ का मंचन होगा।

दो वरिष्ठ रंगकर्मियों को रंग सम्मान
दीपक कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष में ए प्लेयर्स एक्ट की ओर से दो वरिष्ठ रंगकर्मियों को रंग सम्मान से नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतेन्दु राष्ट्रीय रंग सम्मान देश के जाने माने वरिष्ठ रंग निर्देशक अवतार सहनी को और विनय चंद्र वर्मा राष्ट्रीय कला सम्मान संगीत नाट्य अकादमी के उप सचिव सुमन कुमार को दिया जाएगा। सम्मान स्वरूप वंग वस्त्र, प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र के अलावा 11000 की राशि दी जाएगी।
जानिए, किस दिन कौन सा नाटक होगा















