बेगूसराय | राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -14) खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में पटना ने भागलपुर को दूसरे मैच में दरभंगा ने मगध प्रमंडल की टीम को हराया। पहले मैच में पटना की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पटना ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया। पटना की ओर से आयुष राज ने 56 रन एवं कुमार रोचक ने 43 रन बनाए। भागलपुर की ओर से अभिराज ने 3 और विशाल ने 2 विकेट हासिल किए। भागलपुर प्रमंडल की टीम 13.5 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। पटना की ओर से राजा ने 3.5 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए। पटना के आयुष राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दरभंगा के अफजल ने जड़ा अर्द्धशतक
दूसरे मैच में दरभंगा ने मगध प्रमंडल को 6 विकेट से हराया। मगध की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में 119 रन बनाए। अफजल खान ने 57 रन रन बनाए। दरभंगा प्रमंडल की ओर से अरुणेश ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम ने 13.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 120 रन बनाकर जीत हासिल की। के अरुणेश को मैन ऑफ द मैच मिला।

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बिहार के खिलाड़ियों का हो रहा चयन
मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि खेल तन-मन को स्वस्थ रखने का सबसे बड़ा माध्यम है। आज के समय में खेलों की उपयोगिता और भी बढ़ गई है। क्रिकेट में अब बिहार से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन हो रहा है। मौके पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, चिरंजीवी आदि उपस्थित रहे। उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका शिक्षक सुमित कुमार ने निभाई।
संबंधित खबर










