- बालक-बालिका वर्ग के 30 खिलाड़ी रवाना हुए
- श्री बालाजी हॉस्पिटल ने खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान किया
बेगूसराय | लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में पटना के बिहटा में 19 से 21 दिसंबर तक द्वितीय राज्यस्तरीय सीनियर लगोरी प्रतियोगिता (बालक/बालिका) का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय से 30 सदस्यीय दल गुरुवार को बिहटा के लिए रवाना हुआ। इन सभी खिलाड़ियों को श्री बालाजी हॉस्पिटल, बेगूसराय की ओर से जर्सी प्रदान किया गया।
प्रदर्शनी मैच में लड़कों की टीम जीती
मौके पर बेगूसराय ब्वॉयज और गर्ल्स लगोरी टीम के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया। संघर्षपूर्ण मैच में ब्वॉयज की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की। मैच से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प पौधा भेंट कर किया गया।

चुने गए बेहतर खिलाड़ी नेशनल टूर्नामेंट खेलने जाएंगे
लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि द्वितीय राज्य स्तरीय सीनियर लगोरी प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन श्री गदाधर इंटर कॉलेज,बिहटा, पटना में आयोजित है। प्रदेश के 24 से अधिक जिलों की टीमें शिरकत करेंगी। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी स्टेट टीम के लिए चुने जाएंगे। यह टीम चेन्नई में 29 से 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित सीनियर नेशनल लगोरी प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।
जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर तक बनाई पहचान
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि लगोरी भारत का सबसे प्राचीन खेल है जिसे सरकार और संघ आगे बढ़ा रही है। आज यह खेल बिहार के हर जिले में अपनी पहचान बना रहा है। वहीं बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह ने कहा कि लगोरी खेल के मैदान में आकर बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं। बेगूसराय के बच्चों ने इस खेल में राज्य ही नहीं वरन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

खिलाड़ियों को हरसंभव मदद देंगे : डॉ. चंदन
बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन तथा उपाध्यक्ष कुमार रत्नेश टुल्लू ने खिलाड़ियों से स्टेट और नेशनल प्रतियोगिता में फिर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। कहा कि बेगूसराय में खेल खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिले के डॉक्टर, शिक्षाविद्,जनप्रतिनिधि हमेशा तैयार रहते हैं। श्री बालाजी हॉस्पिटल बेगूसराय के निदेशक डॉक्टर चंदन कुमार ने बेगूसराय लगोरी टीम को जीत की शुभकामनाएं देते हुए आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। माौके पर भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, बेगूसराय जिला लगोरी संघ की संयुक्त सचिव अर्चना कुमारी, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पदाधिकारी सरिता सुलतानियां, उच्च विद्यालय सिसौनी के प्राचार्य अमित कुमार, शारीरिक शिक्षक गौरव आनंद मौजूद थे।










