- राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) प्रतियोगिता
- आज से ग्रुप बी की 4 टीमों का मैच शुरू होगा
- 23 दिसंबर को सेमीफाइनल और 24 को फाइनल मुकाबला
बेगूसराय | राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) प्रतियोगिता के पांचवें दिन टूर्नामेंट का पहला शतक लगा। यह शतक मगध प्रमंडल की ओर से खेल रहे आयुष राज गिरि ने लगाया। उन्होंने 44 गेंदों में 103 रन बनाए। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश और शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ग्रुप ए के मैच समाप्त हो गए। इस ग्रुप से दरभंगा और तिरहुत की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। शनिवार से ग्रुप बी का मैच शुरू होगा। ग्रुप बी में 4 प्रमंडल की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस ग्रुप से भी दो टीमें सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करेंगी। 23 दिसंबर को सेमीफाइनल और 24 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।










