- मुंगेर के देवराज राणा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
- सारण के समर्थ मिश्रा प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजे गए
बेगूसराय। राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता के छठे दिन शनिवार को गांधी स्टेडियम में ग्रुप बी के दो मैच खेले गए। इसमें मुंगेर और सारण की टीम को जीत मिली।

पूर्णिया की टीम 90 रन पर सिमटी
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश और शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार ने बताया कि ग्रुप बी का पहला मैच मुंगेर और पूर्णिया के बीच खेला गया। मुंगेर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंगेर ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाया। मुंगेर की ओर से देवराज राणा ने अर्द्धशतक बनाया। पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग आरजू और रौनक कुमार ने 3-3 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम 16 ओवर में मात्र 90 रन ही बना सकी। पूर्णिया की ओर से रौनक कुमार ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। मुंगेर की ओर से अरबाज अली ने 3 और आर्यन दीनदयाल केसरी ने 2 विकेट लिया। मुंगेर ने पूर्णिया को 45 से हराया।

सारण ने 7 विकेट से मैच जीता
दूसरे मैच में सारण ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कोसी की टीम 12.1 ओवर में 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोसी की ओर से उज्ज्वल कुमार सिंह ने सर्वाधिक 18 रन बनाएं। सारण की ओर से गेंदबाजी करते हुए समर्थ ने 1.1 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिया जवाब में सारण प्रमंडल की टीम 11.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 83 रन बना कर मैच को 7 विकेट से जीत लिया।










