- पहले मैच में सारण ने मुंगेर को 35 रनों से हराया
- दूसरे मैच में पूर्णिया ने कोसी को 7 विकेट से पराजित किया
बेगूसराय | बेगूसराय में चल रही राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेले गए। ये मैच ग्रुप बी के थे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश और शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार ने बताया कि पहले मैच में जहां सारण ने मुंगेर को वहीं दूसरे मैच में पूर्णिया ने कोसी को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सारण और पूर्णिया की टीम 23 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच में भिड़ेंगी। ग्रुप ए से दरभंगा और तिरहुत की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ये टीमें भी मंगलवार को सेमीफाइनल का मुकाबला खेलेंगी।

पहला मैच :- सारण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन का स्कोर खड़ा किया। सर्वाधिक 60 रन आयुष पटेल ने बनाए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े। जवाब में उतरी मुंगेर की टीम 14.5 ओवर में 93 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंगेर की ओर से कप्तान ऋषि सिंह ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। सारण के आयुष पटेल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

दूसरा मैच :- कोसी ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की। टीम 14.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी। पूर्णिया के गेंदबाज राज उपाध्याय ने 3.3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम ने मैच को 8वें ओवर में 7 विकेट से जीत लिया। पूर्णिया के राज उपाध्याय को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दोनों मैच में स्कोरर की भूमिका शिक्षक राहुल कुमार और अभय शंकर आर्या ने निभाई।

किस ग्रुप की टीम को कितने अंक


संबंधित खबर










