बेगूसराय।78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेगूसराय जिला कांग्रेस कमेटी (विचार विभाग) ने सोशल मीडिया एवं अन्य सूचना संसाधन के माध्यम से समाज में आजादी के पूर्व से लेकर वर्तमान तक में देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों, समाजसेवियों, देश प्रेमी, आधुनिक भारत के निर्माण के नायक एवं देश के लिए समर्पित वीरों की एक कहानी सीरीज की शुरूआत जरा “याद करो कुर्बानी” सोशल मीडिया सीरीज के माध्यम से किया। इसके माध्यम से कांग्रेस कमेटी विचार विभाग न केवल कांग्रेस के विचारों का मंथन करेगी बल्कि समाज के नवयुवकों के बीच में भारत के सत्रहवीं सदी के प्रारंभ से बीसवीं सदी के अंत तक के संघर्षों की संपूर्ण गाथा विस्तार से बताएगी। विदित हो कांग्रेस विचार विभाग सदैव समाज के लिए सही एवं सच्चे मार्गदर्शन का काम किया है। जरा याद करो कुर्बानी नामक बैनर का लोकार्पण संत अगस्टाईन एकेडेमी, सर्वोदय नगर के सभागार में कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के प्रमुख पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं के बीच में किया गया। इस पोस्टर अनावरण के साझी के रूप में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक कांग्रेसी राजदेव सिंह एवं गांधीवादी राम स्वरूप पासवान की उपस्थिति में सबों ने अपनी बातों को रखा। कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के सम्मानित अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि उक्त बैनर के तले सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया स्रोतों से भारत के वर्तमान युवा में सच्ची और सही जानकारी जाएगी।
कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा : सच्चिदानंद
राज्य कांग्रेस कमेटी के सम्मानित सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि फिर एक बार समाज को सही मार्ग दिखाने के लिए कांग्रेस विचार विभाग कमर कस चुकी है। उसमें यह बैनर के तले होने वाले कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। बैठक को संबोधित करते हुए विचार विभाग के जिला प्रवक्ता रंजीत कुमार अंशुमाली ने सबों को बताया कि किस तरह से आज के युवाओं में इतिहास की गलत जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया एवं राष्ट्रीय स्तर के मीडिया के द्वारा फैलाई जा रही है। ऐसे में आवश्यकता थी कि कोई एक ऐसा प्लेटफॉर्म हो जहां से सही भारतीय इतिहास लोगों तक पहुंचाया जा सके।
देश के लिए कुर्बान होने वाले लोगों की गाथा जन-जन तक पहुंचाई जाए : मुकेश
विचार विभाग के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में वर्तमान सरकार ने जिस तरह से आजादी के दीवानों को भुलाने एवं समाज से दूर करने का प्रयास किया है, अगर यही स्थिति लंबे समय तक रही तो आने वाले दिनों में अपने पूर्वजों, अपने माता-पिता, समाज, देश के लिए कुर्बानी और समाज को सही मार्ग दिखाने वाले लोगों की सच्ची कहानी विलुप्त हो जाएगी। जरूरत है कि ऐसी स्थिति में एक ऐसा प्लेटफॉर्म हो जिसके माध्यम से लोगों तक देश के लिए कुर्बान होने वाले लोगों की गाथा पहुंचाई जाए ताकि हम हमेशा गुलामी की जंजीर से दूर रहे। जैसे-जैसे समाज अपने गुलामी की गाथा को गुलामी की त्रासदी को भूलेगा, वैसे-वैसे गुलामी की जंजीर सरकते हुए आजाद मुल्क के लोगों के पांव तक पुनः पहुंच जाएगा। उन्होंन उम्मीद जताई कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर समाज के लोगों को जागृत करने में सक्षम होगा। इस बैठक में कांग्रेस कमेटी क्रीड़ा विभाग के नारायण सिंह, विचार विभाग के मोहम्मद इम्तियाज, जावेद जाफरी, मोहम्मद जफर के अलावे कई सदस्य बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सह विचार विभाग के राज्य संयोजक अमित कुमार शर्मा विडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े रहे।