कटिहार | कटिहार रेल मंडल के लाभा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में विस्फोट के बाद आग लग गई। घटना में एक नाबालिग बुरी तरह झुलस गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद दमकल और रेल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। झुलसे बच्चे की पहचान उत्तरी लालगंज पंचायत निवासी मोहम्मद जाकिर हुसैन के पुत्र मो. फैसल वार्ड नंबर 12 के रूप में हुई है। मो. फैसल आग की लपटों में कैसे आया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। घायल बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर, हादसे के बाद मालदा-कटिहार रेलखंडपर आवागमन घंटों बाधित रहा।
तेल कंटेनर के अंदर लगी आग
जानकारी के अनुसार, धमाके के साथ ही कंटेनर के अंदर भीषण आग लग गई। मालगाड़ी में धमाका कैसे हुआ और आग कैसे लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि धमाके के बाद पेट्रोल टैंकर को काटकर अलग किया गया। इसके बाद इसे लाभा स्टेशन से हटाकर पूर्वी फाटक पर ले जाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। मामले की जांच की जा रही है।