- बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर में अभाविप के प्रांतीय महामंत्री को किया गया सम्मानित
बेगूसराय | लोहिया नगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र नेता पुरुषोत्तम कुमार को प्रांतीय महामंत्री बनाए जाने के उपलक्ष्य में संस्थान की ओर से अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। भाजपा नेता राम शंकर पासवान ने कहा कि पुरुषोत्तम जी छात्र नेता होने के साथ-साथ एक ईमानदार और संघर्षशील इंसान हैं। संगठन ने यह पद देकर पूरे जिले वासियों को गौरव का अहसास कराया है।
आगे बढ़ने के लिए अंबेडकर के जीवन दर्शन को पढ़ें
अपने उद्बोधन में पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन को पढ़ना चाहिए। आपको अगर सफल होना है तो इसका सिर्फ एक मात्र उपाय है – कठिन परिश्रम। सफल होने के बाद अपने आसपास के बच्चों को शिक्षित करने में आप मदद करें। इस संस्थान के छात्र विभिन्न पदों पर जॉब प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
