- AIYF चेरिया बरियारपुर का छठा अंचल सम्मेलन संपन्न
- अरुण कुमार अध्यक्ष एवं कन्हैया कुमार सचिव चुने गए
बेगूसराय (चेरिया बरियारपुर) | सरकार साजिश के तहत काबर इलाके के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। काबर क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनसे जमीन छीन लिया है। इसके खिलाफ युवाओं को संगठित कर संगठन संघर्ष की रूपरेखा तैयार करेगा। ये बातें खांजहांपुर करोड़ समिति भवन में आयोजित AIYF चेरिया बरियारपुर के छठे अंचल सम्मेलन में जिला संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने कहीं। सम्मेलन की अध्यक्षता अरुण कुमार ने की। कन्हैया कुमार ने पिछले कार्यों, सदस्यता एवं सांगठनिक रिपोर्ट पेश की। जिस पर विभिन्न पंचायतों से आए हुए युवा प्रतिनिधियों ने बहस में भाग लिया।
नाैजवानों को इन मुद्दों पर कर रहे गोलबंद
बतौर पर्यवेक्षक झंडोत्तोलन कर उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर संगठन लगातार संघर्षरत है। बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करने, बेगूसराय के कारखानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने, सभी रिक्त पदों पर बहाली करने सहित नौजवानों के मुद्दे पर लगातार गोलबंदी हो रही है।
