- अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय में प्रवेश के लिए 23 छात्राओं को मिली सफलता
- कक्षा 9 में प्रवेश के लिए मध्य विद्यालय मोहनपुर की छात्रा सोनाली कुमारी बनी टॉपर
- कक्षा 9 के लिए 40 सीट है निर्धारित, जिले से 73 बच्चियों ने परीक्षा पास की
बेगूसराय | मध्य विद्यालय बीहट ने यूं तो अपनी शैक्षणिक व्यवस्था और अन्य कलात्मक गतिविधियों के लिए प्रदेश में ख्याति अर्जित की है, लेकिन यहां के बच्चे भी विद्यालय की उपलब्धियों में सितारे जड़ने से पीछे नहीं हट रहे। बात चाहे शैक्षणिक हो या फिर स्कूली खेल प्रतियोगिता की, हर जगह अपनी मेधा का लोहा मनवा रहे हैं। हाल में ही अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय में नवमी में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में मध्य विद्यालय की 23 बच्चियों ने सफलता पाई है। सुखद आश्चर्य यह कि इन 23 बच्चियों में से 13 ने प्रथम मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। जबकि 10 छात्राओं को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
नवमी में नामांकन के लिए जहां मध्य विद्याल मोहनपुर की छात्रा सोनाली कुमारी 81 अंक (100) लाकर जिला टॉपर बनी वहीं मध्य विद्यालय बीहट की ऋषिका कुमारी और मध्य विद्यालय मोहनपुर की भाव्या भारती 77 अंक लाकर संयुक्त रूप से जिले की सेकेंड टॉपर बनी। ये बच्चियां 12वीं तक यहां पढ़ाई करेंगी। मध्य विद्यालय मोहनपुर की 6 बच्चियां कक्षा 9 और 2 बच्चियां कक्षा 8 के लिए चयनित हुई हैं।
अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय की विशेषता : अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय, छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा एवं सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा, भोजन और आवास की सुविधा दी जाती है। छात्राओं को ₹10,850/- की छात्रवृत्ति भी दी जाती है। सरकार की कड़ी निगरानी में तथा विषय विशेषज्ञ अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में आवासीय सुविधा के साथ उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा प्रदान किए जाने का प्रावधान है।
निष्ठावान शिक्षकों की मेहनत का सुखद परिणाम : मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने कहा कि यह रिजल्ट, सफलता का महज एक महत्वपूर्ण पड़ाव ही नहीं, बल्कि हमारे विद्यालय की कर्तव्यनिष्ठ स्नातक शिक्षक अनुपमा सिंह एवं स्वयंसेवी शिक्षक राजन कुमार के साथ साथ छात्राओं के अथक मेहनत, लगन एवं सही दिशा और उत्कृष्ट मार्गदर्शन में लगातार किए गए सही कार्य का परिणाम है। हमारी बेटियों और हमारे शिक्षकों ने यह साबित कर दिया है कि सही अवसर मिलने पर वे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं।
बेगूसराय का विद्यालय समस्तीपुर जिले में चल रहा, अगस्त में बखरी में होगा शिफ्ट

अब बात करते हैं अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय, बेगूसराय की। आपको यह जानकर हैरानी होगी यह विद्यालय वर्तमान में समस्तीपुर जिले में कल्याणपुर के ध्रुवगमा में संचालित है। यहीं अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय, समस्तीपुर का कैंपस है। दोनों विद्यालय एक ही कैंपस में संचालित है। विभाग की मानें तो जुलाई या अगस्त महीने से बेगूसराय में ही विद्यालय संचालित होगा। समस्तीपुर के कैंपस में चलने वाला यह विद्यालय, बखरी में शिफ्ट हाेगा। विद्यालय निर्माण का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। कुछ काम बचा है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है।
