बेगूसराय। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बरौनी अंचल के द्वारा मल्हीपुर दक्षिणी शाखा में नवनिर्मित जीरो माइल गोलंबर के समीप एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया जिसमें बरौनी कानपुर पाइपलाइन का स्थानांतरण को अविलंब बरौनी रिफाइनरी प्रबंधक महोदय रोक लगायें नहीं तो ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बड़ा आंदोलन करने पर विवश होगा। साथ ही बखरी डीएसपी शराब माफिया के साथ साांठगांठ और बखरी विधायक को बदनाम करने की साजिश में एक वीडियो वायरल करने के खिलाफ जोरदार नारेबाजी से बखरी डीएसपी का विरोध किया गया। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बरौनी अंचल के संयुक्त सचिव सह जिला परिषद सदस्य राउदी कुमार की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गई जिसमें जिला सचिव धीरेंद्र कुमार ने भ्रष्ट डीएसपी के खिलाफ और बरौनी कानपुर पाइपलाइन का स्थानांतरण का विरोध किया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर डॉ निषाद विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, श्याम कुमार, आनंद कुमार, संजय कुमार, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार, सुजीत कुमार, कुंदन कुमार के साथ दर्जनों युवा मौजूद थे।