Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

127 बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा

केजीएम ड्रीम्स स्कूल निपनियां में आयोजित शंभू साह स्मृति ग्रीष्मकालीन रंग-उमंग कार्यशाला का हुआ समापन।
  • आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन का रंग- उमंग कार्यशाला सम्पन्न   

बेगूसराय। अपनी लोक संस्कृति की लुप्त हो रही अनमोल विरासतों को सीखने सहेजने के संकल्प के साथ रंग- उमंग कार्यशाला संम्पन हुआ। एक साथ तीन मंजिले मंच पर अलग-अलग गीतों पर नृत्य करते 50 से अधिक बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। मुक्ताकाश मंच पर एक लय-ताल में थिरकत बच्चों की प्रस्तुति से देर शाम तक लोग थिरकते रहे। मौका था आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा केजीएम ड्रीम्स स्कूल निपनियां में आयोजित शंभू साह स्मृति ग्रीष्मकालीन रंग-उमंग कार्यशाला का। खुले आकाश और उमस भरी गर्मी के बीच गीत, नृत्य, नाटक और फाइन आर्ट्स की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में कुल 127 बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निपनियां में पहली बार नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति देखते बन रही थी। झिझिया, झूमर, गोधना, जतसार जैसे गीत- नृत्य पर प्रस्तुत करती प्रतिभागी अनुप्रिया, संस्कृति, स्नेहा, मुस्कान, रूही प्रिया, आंचल, रौशनी, सिमरन, स्वीटी, सुप्रिया, जयश्री, तनुश्री, सुगम, संध्या राज, अंजली, आरुषि, पूनम, प्रियांशी, स्मृति, अर्पिता ने लोगों का दिल जीत लिया। जबकि ओडिसी नृत्य मंगलाचरण में बच्चों ने अपने ताल और आंगिक संचालन से लोगों पर अपनी अमिट छाप छोड़ दी। वहीं कार्यक्रम के केंद्र में रहे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति छोटी सी प्यारी सी, नन्ही सी आई कोई परी, बम बम भोले मस्ती में डोले में रूही, अनुभव, सृष्टि सहित अन्य बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। जबकि नाटक में मोबाइल और फास्टफूड को लेकर बच्चों पर हो रहे प्रभाव को सुंदर रूप से दिखाया गया। खासकर के नाटक में राहुल कुमार, रोहन कुमार, अर्णव, रविरंजन कुमार ने शानदार अभिनय किया। 

मानव ने शास्त्रीय गायन में खूब ताली बटोरी

वहीं ललित कला में सुभांगी, अंकुश की कलाकृतियां सबके मन को भाती रही। जबकि गीत- संगीत में अभिलाषा, आरुषि वर्मा, भारती, सृष्टिबाला ने अपनी गायिकी से दिल जीत लिया। खासकर के मानव ने शास्त्रीय गायन में अपने पिता मिथिलेश कुमार के साथ पर संगत करते हुए खूब ताली बटोरी।

अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित  कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन 

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन सामाजिक वैज्ञानिक एस. एन आजाद, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, डॉ हेमंत कुमार, प्रो जे पी शर्मा, नगर परिषद बीहट के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, रंगकर्मी सारिका, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल कुमार, बच्चों की पाठशाला के रौशन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत सचिव गणेश कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद कुमार गौतम के द्वारा किया गजन व संचालन डॉ कुन्दन कुमार ने किया।

इन्हें किया सम्मानित 

इस अवसर पर नृत्य प्रशिक्षक नरेश कुमार, साक्षी कुमारी, अंकित कुमार, अनिमेष, रोहित, राधे कुमार, संगीत के आनन्द, बलिराम, सन्तोष, बबलू, गुड्डू, मनीष, नाटक में रवि वर्मा, अंकित राज, विश्वजीत और फाइन आर्ट के मनीष कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य कलाकारों का सम्मान किया गया। मौके पर शिवजी आर्य, विकास कुमार, साइकिल पे सन्डे के अंशु कुमार, सुजीत कुमार, शुभम, गोविंद, राम गोविंद, कुणाल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!