बेगूसराय (मंझौल) | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई की ओर से विभिन्न कॉलेज एवं प्लस टू विद्यालय कैंपस में छात्र-छात्राओं के बीच राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख पूजा कुमारी के नेतृत्व में महा सदस्यता अभियान चलाया गया। मौके पर छात्र नेता कन्हैया कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महा सदस्यता अभियान निरंतर जारी है। स्कूल-कॉलेज कैंपस में शिक्षा के दिशा और दशा को बेहतर करने के लिए यह अभियान नए छात्र-छात्राओं के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए सभी छात्र छात्राएं बढ़-चढ़कर अभियान में भाग ले रहे हैं।
