बेगूसराय | बेगूसराय की पूर्व विधायक कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण का जिले में सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। जनसंपर्क अभियान की इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने बेगूसराय प्रखंड के कुसमहौत पंचायत में रामानंद नगर, जगदीशपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। यहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
लोग बाेले-हम महज वोट बैंक बनकर रह गए : लोगों का समवेत स्वर में कहना था कि पिछले पांच वर्षों में यह पंचायत विकास की धारा से कट सा गया है। स्थानीय प्रतिनिधि के लिए हम पंचायतवासी महज वोट बैंक बन कर रह गए हैं। इसी का नतीजा है कि आज हम विकास से महरूम हैं। सड़क और नाले का निर्माण नहीं होने से लोग आहत दिखे। स्थानीय स्तर पर बिजली, राशनकार्ड, जमीन के पर्चे की समस्या, इंदिरा आवास के तहत घर उपलब्ध नहीं करवाए जाने से भी लोग नाराज दिखे।

आपलोगों का आशीर्वाद मिला तो फिर आऊंगी : श्रीमती भूषण ने कहा कि अपने कार्यकाल में मेरा विकास और केवल विकास ही प्राथमिकता थी। जहां तक प्रयास हो सकता था मैंने किया। ज्यादातर कार्यों में सफलता भी मिली। कुछ कार्य अधूरे भी जो रहे उसका भी काफी हद तक काम हो चुका था। संयोग से अगला कार्यकाल और मेरे काम की मजदूरी मुझे नहीं मिली। बावजूद मैं आपलोगों के बीच मौजूद रही। हमारा जो विकास के प्रति दृष्टिकोण पहले था वही आज भी है। आपलोगों का स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा तो मैं फिर आऊंगी और आपकी जो भी समस्याएं हैं उनके निराकरण का हर संभव प्रयास करूंगी।
जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें प्राथमिकता दूंगी : पिछले पांच वर्षों में सड़क, बिजली, जमीन पर्चा, इंदिरा आवास, राशन कार्ड का जो कार्य ठप पड़ा है उसे प्राथमिकता दी जाएगी। आमलोगों ने भी उत्साहपूर्वक श्रीमती भूषण की बात का समर्थन किया। इस दौरान पंचायत अध्यक्ष मो. असगर, रामजी पासवान, तेजो पासवान, रामजी रविदास, ललन पासवान, शंकर पासवान, दिलशाद, रणजीत पासवान, धोरों राय, राजो सहनी, उपेन्द्र दास, ब्रजनंदन राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।